Ananya Communication & Nishad Market
WELCOME ALL
Thursday, 2 January 2025
Saturday, 6 July 2024
बिहार ITI Entrance Exam Result जारी
बिहार ITI Entrance Exam Result जारी
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना स्कोर कार्ड देख सकते है:-👇 https://bceceboard.bihar.gov.in/ITICAT2024_RANK/ITICAT2024_District_MeritCard/ITICAT24_District_Merit.php
बिहार डिप्लोमा नामांकन 𝐃𝐄𝐂𝐄 (𝐋𝐄) 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟒 का 𝐑𝐚𝐧𝐤 𝐂𝐚𝐫𝐝 / 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 जारी कर दिया गया है!
आवश्यक सूचना ✔️
बिहार डिप्लोमा नामांकन 𝐃𝐄𝐂𝐄 (𝐋𝐄) 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟒 का 𝐑𝐚𝐧𝐤 𝐂𝐚𝐫𝐝 / 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 जारी कर दिया गया है! 𝐑𝐚𝐧𝐤 𝐂𝐚𝐫𝐝 / 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 डाउनलोड करने के लिए इस 👇 लिंक पर क्लिक करें।
https://bceceboard.bihar.gov.in/DLE2024_RANK/DLE_2024Merit.php
Bihar Udyami Yojana 1000000 Online Apply 2024
Started date- 01/07*2024
👇
Last Date- 31-07-2024
Document List
1-आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर से लिंक हो)
2-मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र (10th Marksheet)
3- इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
4-बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साथ हो
5 रद्द किया गया चेक
6-निवास प्रमाण पत्र
7-जाति प्रमाण पत्र
8-पैन कार्ड
9-मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर
7 जुलाई 𝐂𝐓𝐄𝐓 2024 परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
परीक्षा में क्या-क्या साथ लेकर जाना है
𝐂𝐓𝐄𝐓 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐭 𝐂𝐚𝐫𝐝
𝐈𝐃 प्रूफ ओरिजिनल (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि इनमें से कोई एक)
𝐁𝐚𝐥𝐥 𝐏𝐞𝐧 𝐁𝐥𝐮𝐞/𝐁𝐥𝐚𝐜𝐤
𝐓𝐫𝐚𝐧s𝐩𝐚𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐖𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐨𝐭𝐭le
𝐄𝐱𝐚𝐦 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐞𝐫 पर परीक्षा शुरू होने से 𝟐 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
ऑफलाइन एग्जाम में भाषा विषय का चयन करने में बहुत सारे अभ्यर्थी गलती करते हैं इसलिए 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐠𝐞 𝟏 और 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐠𝐞 𝟐 का चयन सावधानी पूर्वक करेंगे।
जिनका 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐠𝐞 𝟏 हिंदी है वह क्वेश्चन नंबर 𝟗𝟏 से 𝟏𝟐𝟎 तक हिंदी का प्रश्न हल करेंगे और जिनका 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐠𝐞 𝟐 संस्कृत या अंग्रेजी है वह प्रश्न नंबर 𝟏𝟐𝟏 से 𝟏𝟓𝟎 तक संस्कृत या अंग्रेजी का प्रश्न हल करेंगे।💥💯✅
Saturday, 29 July 2023
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
🆕वैसे छात्र - छात्राएँ जो इस बार 2023 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास किये हैं, उन सभी को मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, जिसमें First Division से पास सभी विद्यार्थियों को 10,000 ₹ तथा Second Division से पास SC /ST Category के विद्यार्थियों को 8000 ₹ की राशि दि जाती है
➡️नोट:- Second Division से पास OBC Category के विद्यार्थियों को ऑनलइन नहीं होगा
👉 Last Date अभी नहीं दिया है, इसलिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करा लें
🟢आवेदन में लगने वाले कागजात👇
👉 मैट्रिक मार्कशीट
👉 आधार कार्ड
👉 बैंक पासबुक
👉 आय प्रमाण पत्र (2023 वाला)
👉 दो मोबाइल नंबर चाहिए दोनों पे OTP जायेगा
👉 Email id (चालू हालत में चाहिए उसपे भी OTP जायेगा)
👌👉 आवश्यक सूचना:- जो विद्यार्थी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना/बालक बालिका प्रोत्साहन योजना वाला फॉर्म भरे है या भरने वाले हैं उन सभी को अपना बैंक में जाकर DBT से आधार लिंक करवाना पडेगा नही तो पैसा नही आयेगा कृप्या मैसेज ध्यान से पढ़े और बैंक में जाकर खाता को लिंक करें
🆕जिन किसान जी ने डीजल अनुदान का फॉर्म भर लिए है यथा शीघ्र जमा कर दे और जो किसान जी अभी तक आवेदन नही किये है यथा शीघ्र आवेदन कर के जमा करे। 🟢नोट- आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, जमीन का रसीद ,वंशावली सभी का फोटो कॉपी लगा कर जमा करना है। धन्यवाद
किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 22-07-2023 से 30-10-2023 तक का हीं मान्य होगा |
डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें |
आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
“स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
“बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
“स्वयं + बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
2023 में मैट्रिक पास सभी छात्र एवम् छात्राए के लिए scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन Start है
(फर्स्ट वालो को Rs - 10000
सेकेंड में SC ST caste को 8000)
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक कागजात
1. Matric का mark Sheet
2. Aadhaar Card
3. आय प्रमाण पत्र (सिर्फ general caste के लिए)
4. Mobile Number (2)
5. Email id (चालू रहना चाहिए OTP के लिए)
Application link
Application Link
-
आवश्यक सूचना ✔️ बिहार डिप्लोमा नामांकन 𝐃𝐄𝐂𝐄 (𝐋𝐄) 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟒 का 𝐑𝐚𝐧𝐤 𝐂𝐚𝐫𝐝 / 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 जारी कर दिया ...